आगरा, सितम्बर 28 -- राजपुर चुंगी के उखर्रा रोड पर चल रही गढ़वाल सभा की रामलीला में रविवार को चौथे दिन शूर्पणखा वध से राम मिलन तक की लीला का भव्य मंचन हुआ। इससे पहले लीला के शुभारंभ सूबेदार (सेवानिवृत्त) मेजर दयाल सिंह पंवार ने दीप जलाकर किया। सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि इस अवसर पर गढ़वाल सभा ने रामलीला के मंच संचालक लक्ष्मीकांत घिल्डियाल को सम्मानित किया। सभा के निर्देशक नेत्र सिंह रावत ने बताया कि लीला को देखने को दिन-प्रतिदिन बढ़ती दर्शकों की उपस्थिति देख कर बेहद प्रसन्नता हो रही है और सभी लोग रामलीला का आनंद ले रहे हैं। इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष दीपक रावत, भगत सिंह भंडारी, नंदन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह भंडारी, डॉली रावत, ईश्वर सिंह रावत, दिनेश चंद्र थपलियाल, अनिल रावत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...