मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- जानसठ। कस्बे की ऐतिहासिक प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रण में आयोजित रामलीला में मंगलवार की रात कस्बे की प्राचीन रामलीला में शूर्पणखा के ना कान काटने के लिए लाख सुंदर मंचन किया गया। जब श्री राम लक्ष्मण सीता सहित पंचवटी पर रहते हैं तो वहां पर रावण की बहन सूर्पनखा दोनों सुंदर राजकुमारों को देखकर उन पर मोहित हो जाती है और उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखती है। परंतु जब राम और लक्ष्मण विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा देते हैं तो सूर्पनखा गुस्से में सीता को करने का प्रयास करती है। राम के इशारे पर लक्ष्मण शूर्पणखा के नाक और कान काट देते हैं। गुस्से में सूर्पनखा अपने भाई घर और दूषण के पास पहुंचती है और उन्हें युद्ध के लिए उकसाती है। घर और दूषण अपनी बहन का बदला लेने के लिए राम और लक्ष्मण से युद्ध करते हैं किंतु युद्ध में मारे जाते...