अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भगवा पगड़ियों की कतारें, पारंपरिक परिधानों में सजे क्षत्रिय परिवार, जय श्रीराम के जयकारे और ढोल-नगाड़ों की गूंज।. रविवार को जुपिटर लॉज में ऐसा लगा मानो शौर्य, परंपरा और एकजुटता एक साथ मंच पर उतर आई हो। विजयादशमी पर्व के अवसर पर आयोजित शूरवीर सम्मेलन में समाज के लोगों ने शराब और मांस छोड़ने की शपथ लेकर परंपराओं को फिर जीवंत कर दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें भगवान श्रीराम से देश में शांति और सद्भाव की प्रार्थना की गई। मुख्य अतिथि किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदियों से सर्व समाज की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। सम्मेलन में 55 मेधावी छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों और 60 बुजुर्गों को पटका और प्रश...