श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- कटरा, संवाददाता। श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी कटरा बाजार में चल रही राम लीला मंचन के दौरान कलाकारों ने श्रीराम, सीता व लक्ष्मण के पंचवटी जाने व लक्ष्मण की ओर से शूपर्णखा के नाक कान काटे जाने का मंचन किया गया। इसके साथ ही शूपर्णखा की ओर से रावण को बताने पर रावण के क्रोधित होने का मंचन किया गया। मंगलवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर राम लीला कमेटी की ओर से 21 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्या पूजन में सीमा बौद्ध, प्रवीण कुमार बौद्ध, अर्चना बाजपेई, राम बिहारी बाजपेई, बीनू राजपूत, चौकी प्रभारी अंजली वर्मा और प्रोफेसर विशाल मिश्रा ने सभी कन्याओं को रोली तिलक लगा कर पूजन किया। पूजन के बाद कन्याओं को फलाहार कराकर दक्षिणा प्रदान किया। इसके बाद आए हुए कलाकारों ने रामलीला के मंचन में दिखाया कि दंडक वन में श्रीराम सीता व लक्ष्म...