अररिया, फरवरी 24 -- आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिली 'पोषण भी पढ़ाई भी की जानकारी मास्टर ट्रेनर एलएस नेसेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल की दी टे्रनिंग सिकटी, एक संवाददाता सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस सभा भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी के तहत प्रशिक्षण शनिवार को पहला बैच का समापन हुआ। सोमवार से दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रभारी सीडीपीओ अहमद राजा खान ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी के तहत सिकटी प्रखंड के 175 आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो बैच बनाया गया है जिसमें प्रथम बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। दूसरे बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू किया जायेगा। प्रशिक्षण में सीडीपीओ ने बताया कि शून्य से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यक...