लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूनिवर्सल बुकसेलर्स हजरतगंज में बुधवार को डॉ नरेश कात्यायन की पुस्तक शून्य से शून्य तक: रमेश बहादुर सिंह का विमोचन और पुस्तक पर हुई। चर्चा में लेखक के साथ अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह से संवाद भी हुआ। पुस्तक के लेखक नरेश कात्यायन ने बताया कि यह पुस्तक अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित आत्मवृत्तात्मक उपन्यास है। यह किताब प्रेरणा देती है कि किसी से धोखा खाना अच्छा है पर किसी को धोखा देना एक अपराध है। एक विद्यालय खुलेगा तो एक कारागृह बंद होगा। व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में श्रेष्ठ बनने की ओर कदम बढ़ा सकता है। संवाद के दौरान अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि डॉ नरेश समाज के मध्य रहकर समाज के लिए कार्य करने वाले किसी व्यक्ति पर लिखना चाहते थे जिसके जरिये समाज को नई दिशा मिल सक...