प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के शहीद उद्यान में स्वयंसेवकों ने धूमधाम से विजयादशी उत्सव मनाया। स्वंयसेवकों की ओर से शहर में पथ संचलन किया गया। नगर की दयानंद बस्ती में स्थित शहीद उद्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने संघ की सौ वर्ष की साधना पूर्ण होने पर श्री विजया दशमी उत्सव मनाया साथ ही पथ संचलन मार्ग पर निकाला। कार्यक्रम में सर्वप्रथम काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार, जिला संघचालक चिंतामणि ने भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शस्त्र पूजन किया। प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि भारत सदैव से विश्व गुरु रहा और आज भी विश्व कल्याण के अनेक कार्यों में अपना योगदान दे रहा है। इस अवसर मुख्य रूप से जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, नगर प्रचारक विवेकान...