हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत डब्ल्यूएचओ के सहयोग से आरआई माइक्रोप्लान पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी सीएमओ द्वारा समस्त प्रतिभागियों को कार्ययोजना 2025-26 के अनुसार एएनएम को दिए गए सत्र स्थल पर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कार्य करने हेतु निर्देशित किया। एसीएमओ डॉ.राजीव गुप्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण आरआई माइक्रोप्लान में सुधार कर 18 सितंबर तक जिला मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आगामी बैठकों में आरआई की समीक्षा यूविन पोर्टल के माध्यम से करने और 0 से 5 वर्ष के बच्चों की बाल आभा यूविन पोर्टल के माध्यम से बनवाने के निर्देश दिए। डॉ. प्रीति रावत द्वारा जिला...