गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद। मेरठ मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून का विषय नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभाग समन्वय के साथ 'शून्य सड़क मृत्यु' के लक्ष्य की दिशा में काम करें। उन्होंने विभागों को अपनी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। मेरठ मंडल के सभागार में मंगलवार को आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, प्रवर्तन को सख्त बनाने और आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के विस्तृत रोडमैप पर अहम निर्णय लिए गए। बैठक में परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने गाजियाबाद समेत मंडल के सभी जनपदों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर सु...