धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले में मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्षा में समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता जिला वीबीडी (वेक्टर बांड डिजीज) पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार कर रहे थे। बैठक में मलेरिया कर्मियों को बताया गया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2027 तक शून्य मलेरिया लक्ष्य हासिल करने और वर्ष 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी दिशा में अभी से ही प्रयास शुरू कर दिया जाना चाहिए ताकि जिला में लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाने पर जोर दिया गया। जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कु...