गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर राज्य वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में शून्य भुगतान को लेकर 155 ग्राम पंचायतों के सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक विकास अधिकारियों की तरफ से जारी नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों को धनराशि आवंटित की गई है। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर पहली अप्रैल से अभी तक के रिपोर्ट में विभिन्न विकास खण्डों की कुल 155 ग्राम पंचायतों द्वारा अभी तक किसी भी कार्य के सापेक्ष कोई भुगतान नहीं किया गया है। ग्राम पंचायतों में ओपनिंग बैलेन्स के साथ-साथ डायरेक्ट एवं आटो रिसिप्ट भी शून्य है। नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का...