मधेपुरा, अगस्त 13 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कांफ्रेंसिंग से विद्युत उपभोक्ताओं के साथ प्रखंड क्षेत्र के आठ स्थानों पर सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कुमारखंड उत्तरी प्रशाखा अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने किया। वहीं बिशनपुर बाजार पंचायत भवन, परमानंदपुर पंचायत सरकार भवन तथा टेंगराहा सिकियाहा स्थित रिषभ पब्लिक स्कूल में चार जगहों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुमारखंड दक्षिण प्रशाखा के जेई शंभू कुमार के नेतृत्व में उनके प्रशाखा अंतर्गत इसराइन खुर्द के मनरेगा भवन, रहटा पंचायत भवन, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान स्थित वीपीयू, रौता पंचायत भवन में चार जगहों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्व...