लखनऊ, जुलाई 7 -- वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने सोमवार को बताया कि शून्य गरीबी कार्यक्रम के तहत चिह्नित प्रत्येक परिवार को दो-दो सहजन के पेड़ दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तरह ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी सहजन के पेड़ लगाने को दिए जाएंगे। इससे इन परिवारों को कुपोषण की समस्या से समाधान मिलेगा। मंत्री ने कहा कि 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक दिन में 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर 37 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। इस संबंध में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए जनसहभागिता के साथ पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ', 'हर खेत पर मेड़, हर मे...