पटना, अगस्त 27 -- जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) अविनाश शंकर बुधवार को शून्य कार्यालय दिवस (जीरो ऑफिस डे) पर बिक्रम, बिहटा और कन्हौली के किसानों से मुलाकात की। डीएओ ने बताया कि तीनों जगहों में समीक्षा में पाया गया कि यहां धान की फसल अच्छी हुई है। बिक्रम में इफको के विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि 25 हजार यूरिया का बोरा स्टॉक में है। वहीं डीएओ ने इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा किसानों से खेती-किसानी व समस्याओं पर बातचीत की। कन्हौली बाजार में खाद की तीन दुकानों का निरीक्षण किया। यहां भी यूरिया खाद का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। दुकानदारों ने बताया कि अभी किसानों के बीच खाद की मांग नहीं है। मांग होने पर पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...