बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में आयोजित 50वीं यूपी पुलिस वार्षिक शूटिंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2025 के एसॉल्ट इवेंट में बरेली जोन की ओर से प्रतिभाग करने वाली बदायूं पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया है। टीम को एसएसपी डा.बृजेश सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में 50वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग स्पोर्ट्स रायफल, रिवॉल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता-2025 का आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के एसॉल्ट इवेंट में बरेली जोन की टीम की ओर से बदायूं पुलिस ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बदायूं पुलिस के प्रदर्शन को निर्णायक मंडल और आयोजकों ने सराहा। एसएसपी डा.बृजेश सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस...