नई दिल्ली, मई 4 -- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पिछली फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी, जिसके बाद एक्टर अभी कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'बॉर्डर-2' जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टर अभी HJTIHH की शूटिंग में बिजी हैं और सेट पर रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो उन्होंने अपने फैंस के लिए साझा किया है जिसमें वरुण बेचारे 2 एक्ट्रेसेज के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।सेट पर बांध दिए वरुण धवन के दोनों फीते वीडियो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिसमें वरुण मुंह के बल गिरते हैं। वहीं बैठे डायरेक्टर और मौनी रॉय उन्हें संभालते हैं और फिर वरुण किसी तरह बैले...