मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा आदि ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रधानाचार्य डा. अखिलेश कुमार शर्मा ने अतिथियों शूटिंग रेंज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डोमेश्वर साहु ने विद्यालय परिवार की इस उपलब्धि के लिए सरहाना की। कहा नवनिर्मित शूटिंग रेंज छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि विद्यालय में निर्मित शूटिंग रेंज उच्च तकनीक पर आधारित है। विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के बच्चे भी इसका लाभ उठाएं ताकि वे आने वाले कल की चुनौतियों का ...