चम्पावत, दिसम्बर 21 -- चम्पावत। जनपद में खेल सुविधाओं के समग्र विकास, सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार की दिशा में शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चम्पावत जनपद में आधुनिक शूटिंग रेंज के निर्माण के साथ-साथ स्विमिंग पूल एवं लॉन टेनिस कोर्ट जैसी अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के विकास को लेकर डीएम मनीष कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित राजस्व गेस्ट हाउस, मादली के समीप प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूमि की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, भौगोलिक स्थिति एवं निर्माण की संभावनाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल एवं लॉन टेनिस कोर...