हजारीबाग, मई 22 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेन्ज मे आयोजित 23वां कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप राईफल इवेंट 22 अप्रैल 2025 से 03 मई 2025 तक आयोजित थी। जिसमे खेलते हुए नवरतन सृष्टि बाला ने 613.6 स्कोर के साथ 79वां स्थान हासिल की। जो नवरतन का अबतक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। नवरतन इस सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास और कठिन परिश्रम को देती है। इन्होने अबतक झारखंड स्टेट राईफल शूटिंग चैंपियनशिप, झारखंड स्टेट इन्टर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप, ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इन्टर स्कूल चैंपियनशिप, ऑल इंडिया जीवी मावलंकर राईफल शूटिंग चैंपियनशिप, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप, इंडिया ओपन कंपटीशन और खेलो झारखंड आदि मैचों में भाग ले चुकी है। दिनोंदिन अपने प्रदर्श...