श्रीनगर, नवम्बर 16 -- उत्तराखंड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई है। एसएसबी केदार फायरिंग रेंज में तीनों दिनों तक चली प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग और रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग में 40 बीएन पीएसी हरिद्वार ने आलओवर चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि रायफल शूटिंग में आइआरबी-1 ने द्वितीय और आइआरबी-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर, पिस्टल प्रतियोगिता में 46 बीएन पीएसी ने द्वितीय और आइआरबी-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार 40 बीएन पीएसी हरिद्वार के नरेंद्र सिंह को दिया गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतीथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता ...