रामगढ़, दिसम्बर 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आरके आनंद शूटिंग रेंज नामकुम रांची में 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित फर्स्ट झारखंड शूटिंग चैंपियनशिप में सौंदा डी के दो शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 10 मीटर एयर राइफल पिप साइट सीनियर वर्ग में सौंदा डी निवासी गौरव कुमार पिता त्रिभुवन प्रसाद ने गोल्ड मेडल और 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वर्ग में प्रवीण नायक, पिता कमल नायक ने सिल्वर मेडल जीता है। सौंदा डी के रहने वाले दोनों शूटरों ने अपनी सफलता का श्रेय शूटिंग कोच विकास कुमार और प्रत्युष सिंह को दिया है। शूटिंग प्रतियोगिता में कई बार चैंपियन रहे नेशनल प्लेयर विकास कुमार ने कहा कि यह पहला अवसर है कि झारखंड में ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें सूबे के अलग-अलग 9 जिला के दो सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विकास ने कहा क...