बागपत, अक्टूबर 2 -- कस्बे के युवा शूटर सौरभ धामा ने जयपुर में आयोजित यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। बुधवार को सौरभ धामा के कस्बे लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में लोगों ने फूलमालाओं से लादकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उनके कोच दीपक कुमार ने कहा कि सौरभ ने कम समय में मेहनत और लगन के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। स्वागत करने वालों में सुधीर एडवोकेट, गौरव, राहुल, पंकज प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सौरभ की इस उपलब्धि पर कस्बे के युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...