बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। पुलिस विभाग के गोरखपुर जोन की 50वीं अन्तर जनपदीय रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल एवं अलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता का समापन हुआ। पुलिस लाइन के नये पीटी ग्राउण्ड में पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में जोन के कुल 11 जनपदों की सात टीमों ने भाग लिया। इनमें सात टीमें गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर की टीमों ने भाग लिया। पुलिस लाइन के नये पीटी ग्राउण्ड में अलार्म एफीसिएंसी रेस पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जनपद बस्ती को प्रथम स्थान, जनपद सिद्धार्थनगर को द्वितीय स्थान और जनपद देवरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बस्ती के मूड़घाट स्थित चांदमारी बट पर पुरानी स्पर्धा शूटिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में गोरखपुर की महिला कांसटेबल शिखा सिंह को प्रथम स्थान, जनपद बस्ती की...