आरा, नवम्बर 17 -- आरा। नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में बिहार सरकार की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग ओपन ट्रायल में एम.डी.कारमेल स्कूल जगदीशपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा पलक सिंह को गोल्ड मेडल मिला है। नालंदा जिला प्रशासन के सहयोग से कल्याण बिगहा हरनौत में राज्यस्तरीय शूटिंग ओपन ट्रायल (बालक-बालिका) 2025 का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार भर के विद्यालयों से बच्चों ने भाग लिया था। इसमें दुलौर (जगदीशपुर) स्थित एम.डी. कारमेल स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पलक सिंह को अंडर 14 में शूटिंग ओपन ट्रायल में गोल्ड मेडल मिला है। ज्ञात हो कि पलक सिंह जगदीशपुर राजपरिवार में बाबू कुंवर सिंह के खानदान से ताल्लुक रखती है। पलक सिंह को गोल्ड मेडल मिलने से उनके परिवार सहित विद्यालय में भी खुशियों का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...