गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- - एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को 44वीं सीनियर उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 12 बालक और 12 बालिका टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन बालिका वर्ग में गाजियाबाद ने उन्नाव को 21- 16 से मात दी। वहीं मुजफ्फरनगर ने प्रतापगढ़ को 21-8 से हराया। बालक वर्ग में मेरठ देहात ने प्रयागराज को 21-14 से, मेरठ शहर ने गाजीपुर को 21-11 से, मैनपुरी ने गौतम बुद्ध नगर को 21-15 से और प्रतापगढ़ ने आजमगढ़ को 21-15 से हाराया। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूंटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने...