गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में रविवार को 44वीं सीनियर उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का समापन किया गया। बालक वर्ग में मेरठ की टीम ने बाजी मारकर पहला स्थान प्राप्त किया। सहारनपुर दूसरे और गाजियाबाद तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, बालिका वर्ग में गाजियाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान प्राप्त किया। आजमगढ़ दूसरे और वाराणसी की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष अजय ने विजेता टीमों को नकद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन के महामंत्री रविंद्र तोमर ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...