मैनपुरी, नवम्बर 6 -- गाजीपुर में आयोजित शूटिंग बॉल स्टेट चैंपियनशिप में यूपी की नेशनल टीम का सिलेक्शन किया गया था। जिसमें मैनपुरी से बालक वर्ग में अंशु कुमार व बालिका वर्ग में दिव्या यादव का चयन हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी पैराडाइज पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। शूटिंग बॉल मैनपुरी के सेक्रेटरी अमर यादव ने बताया कि प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर से गाजियाबाद के एचआरईटी यूनिवर्सिटी में खेली जाएगी। दोनों खिलाड़ियों को शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पांडेय, सचिव अमर यादव, सह सचिव गरिमा चौहान, नेशनल रैफरी सौरभ कुमार, नेशनल खिलाड़ी कुशाग्र पांडेय, समीक्षा यादव,ज्योति यादव,चंचल यादव, प्रांशु यादव, अभिराज,आयुष्मान ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...