मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरनगर। राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद के एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई 44वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बाल चैंपियनशिप (जोन 1) में जनपद की जूनियर बालिका टीम ने सिल्वर व सब जूनियर बालक वर्ग में कास्य पदक व ट्रॉफी जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वागत किया गया। 44वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बाल चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर की सब जूनियर बालिका की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद देहात की टीम को हराकर सिल्वर मैडल व ट्रॉफी प्राप्त की। टीम मे मोहिनी, मंजीता, राधिका, कनिका, नंदिनी, अनुष्का, अंतीम, आरुषी, आंचल, शिवांशी ने अच्छा प्रदर्शन करते किया। सब जूनियर बालक वर्ग में कास्य पदक व ट्रॉफी प्राप्त किया। टीम में शिवॉस मलिक, अभिनव,आर्यन कुमार,राज...