रामपुर, जुलाई 31 -- शूटिंग प्रतियोगिता में हसरत इंटर कॉलेज खौद की टीम का दबदबा रहा। अंडर 17 में बालक और बालिकाएं दोनों अब्बल आई। विजय टीम का कॉलेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज रामपुर में गुरुवार को राइफल शूटिंग प्रतियोगिता हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में हसरत इंटर कॉलेज खौद की छात्रा चाइना ने अंडर 17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में भी हसरत इंटर कॉलेज का ही दबदबा रहा। कॉलेज के लकी ने प्रथम जबकि विलायत अली तीसरे स्थान पर रहा। विद्यालय प्रबंधक शाहजेव आलम और प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया। कॉलेज प्रबंधन ने विजय छात्रों को स्कूल की ओर से सम्मानित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...