बुलंदशहर, जुलाई 7 -- शूटिंग कोच मनीष चौधरी ने बताया कि 1 जुलाई से 4 जुलाई तक उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में मथुरा में 27 वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जनपद से 40 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया और 8 मेडल अपने नाम किये। निशान्त कुमार ने एन आर एयर राइफल सब यूथ के वर्ग में 400 में से 390 का स्कोर करते हुए सुपर 8 में जगह बनाई और सुपर 8 के कड़े मुकाबले में सिल्वर मैडल पर कब्जा किया और अपने वर्ग में भी सिल्वर मेडल लिया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रायफल असोसिएशन व चंद्र प्रकाश सिंह डीएम मथुरा ने मेडल ट्राफी व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 55 वर्षीय निशानेबाज मीना चौहान ने एन आर मास्टर वूमैन के वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इनके अलावा अमन गुप्ता, ऋषभ कुमार, चाहत व...