मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन करने वाली महिला पुलिसकर्मी निशा चौधरी को पुलिस कार्यालय में एसएसपी द्वारा सम्मानित किया। अंतरजनपदीय मेरठ जोन, मेरठ के अंतर्गत जनपद में आयोजित शूटिंग स्पोर्ट्स वार्षिक खेल प्रतियोगिता में महिला पुलिसकर्मी निशा चौधरी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिग बोर थ्री पी (महिला) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदी का खिताब, बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोज़िशन में व्यक्तिगत प्रथम स्थान, थ्री पोजिशन 300 मीटर में व्यक्तिगत प्रथम स्थान, तथा राइफल शूटिंग (पुरानी स्पर्धा) 100 गज में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसके अतिरक्ति 11वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित वार्षिक शूटिंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भी निशा चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोज़िशन में व्यक्...