हाथरस, जुलाई 19 -- माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग का आयोजन श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कॉलेज मेंडू में किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे बालिका वर्ग 14 में आर सी कन्या इंटर कॉलेज की मोनिका वार्ष्णेय प्रथम और लवली शर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग 14 में श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कॉलेज मेंडू के देवेश प्रथम और पुरुषोत्तम द्वितीय रहे । बालिका वर्ग 17 में आर सी कन्या इंटर कालेज की चिंकी वार्ष्णेय प्रथम और आलिमा द्वितीय रहीं। बालक वर्ग 17 में श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कॉलेज के दिनेश कुमार प्रथम और द्वित...