मेरठ, मई 27 -- शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को तीन दिवसीय तृतीय आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. विपिन ताडा रहे और विशिष्ट अतिथि में क्रीड़ा भारती से अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता रहे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि एक शूटर निजी जीवन में अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करता है और लक्ष्य को प्राप्त करता है। शूटिंग में शारीरिक से अधिक मानसिक क्षमता की आवश्यकता होती है। विशिष्ट अतिथि अश्वनी गुप्ता ने कहा कि खेल जगत में भारत सरकार व यूपी सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक प्रमुख नीरज कुमार ने किया। प्रधानाचार...