बागपत, अप्रैल 6 -- न्यू एरा वल्र्ड स्कूल बिनौली में बिनौली राईफल क्लब के सौजन्य से चल रही पांच दिवसीय वोल्थर कप 2025 शूटिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन शनिवार को हरियाणा के शूटरों ने बढ़त बनाई हैं। चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ यूथ पुरुष वर्ग में प्रत्युष शिवानी गाजियाबाद 600 में 567, सीनियर पुरुष वर्ग में करण सहरावत फरीदाबाद 576, नवीन सिंह सोनीपत 572, सब यूथ पुरुष वर्ग में जतिन चौधरी फरीदाबाद 576, जूनियर पुरुष वर्ग में मुकाबिर बागपत 574, दस मीटर एयर पिस्टल एनआर जूनियर पुरुष वर्ग में अतुल गुड़गांव 400 में से 379, सब यूथ पुरुष वर्ग में अंश चौधरी फरीदाबाद 367, सब यूथ महिला वर्ग में जानवी राज सिंह हापुड़ ने 358 का स्कोर प्राप्त किया है। चैंपियनशिप में आयोजक कोच सचिन कौशिक, कपिल शर्मा, फारुख अली, शमीम अहमद, अंकुश कुंडु, कपिल शिवांच, उज...