गाज़ियाबाद, जून 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम में आयोजित अजीत कुमार मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने जीत हासिल की। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के करीब 400 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था। इसमें दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा रिद्धि हुड्डा ने जूनियर वूमेन वर्ग में सिल्वर मेडल और सोना सिंह ने सीनियर वूमेन वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य डीपी सिंह ने बताया कि दोनों छात्राओं ने अपने वर्ग में टॉप रैंक हासिल की है। इसमें रिद्धि को मेडल के साथ 5100 रुपये एवं सोना सिंह को 11 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...