मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना और नालंदा में एक से छह अगस्त तक आयोजित बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पूर्व पंसस मनोज भारती के पुत्र विशाल कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। विशाल ने 25 मीटर सेंटर फायर .32 पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल, जबकि 25 मीटर .22 पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। गुरुवार को घर पहुंचने पर परिजन और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। माता-पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विशाल की इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...