मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज की ओर से अंतरमहाविद्यालयी शूटिंग चैंपियनशिप एवं ट्रायल्स का आयोजन बुधवार को हॉक आई शूटिंग इंस्टीट्यूट, गौर ग्रेशियस में किया गया। यह प्रतियोगिता विवि की ओर से नामित पर्यवेक्षक डॉ. अनीता फरस्वान की निगरानी व नामित विशेषज्ञ पुष्कर देओल के नेतृत्व में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला वर्ग) में किंपी प्रथम, सुहानी द्वितीय व वंदना तृतीय स्थान पर रहीं। 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष वर्ग) में यश प्रथम रहे। इसी तरह अरुण द्वितीय व हसन तृतीय स्थान पर रहे। 10 मीटर एयर राइफल (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान पर कानू रहीं। वहीं मनु द्वितीय रहीं। इसी तरह 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष वर्ग) में प्रियांशु प्रथम, शिखर द्वितीय व यश तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिय...