मेरठ, जुलाई 22 -- दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में मेरठ के आर्यन तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में 25 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 12 से 21 जुलाई तक आयोजित की गई थी। आर्यन तोमर के कोच और मेरठ शूटिंग एकेडमी के संस्थापक अभिनव चौहान ने बताया कि आर्यन तोमर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में से 390 का स्कोर किया। आर्यन ने चैंपियंस ऑफ चैंपियंस स्पर्धा में भी भाग लिया, जहां उसने कांस्य पदक हासिल किया। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने आर्यन को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...