बलिया, अगस्त 27 -- नगरा। सीबीएसई बोर्ड की ओर से वाराणसी में आयोजित आयोजित अंडर 14 सीबीएसई पूर्वी जोन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव (इंग्लिशिया) निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत श्रीनरायण यादव की पुत्री अनुष्का यादव ने जिले सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अनुष्का यादव वाराणसी के सनबीम अकादमी में कक्षा आठ में शिक्षा प्राप्त कर रही है। अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अनुष्का यादव का चयन ग्रेटर नोएडा में 10 सितम्बर से होने वाली जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में हुआ है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। मुख्य रूप से बधाई देने वालो में शिवकुमार शुक्ला,सत्यदेव यादव, देवेंद्र सिंह, रमेश यादव,क्रान्ति यादव, पप्पू सिंह, लल्लन शर्मा आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...