मेरठ, अगस्त 26 -- बुलंदशहर के शूटिंग खिलाड़ी से मेरठ के एक युवक ने दो एयर पिस्टल मंगाई। सौदा होने पर उसे हापुड़ अड्डे बुला लिया। यहां झांसा देकर आरोपित युवक दोनों पिस्टल लेकर फरार हो गया। पिस्टल व रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। नौचंदी थाने में खिलाड़ी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बुलंदशहर के चरौरा औरंगाबाद निवासी पंकज ने बताया वह एयर पिस्टल शूटिंग का खिलाड़ी है। बुलंदशहर के ग्राम कैथला गुलावठी निवासी हर्ष से उसकी पहचान थी। वह भी शूटिंग सीखता है। हर्ष ने उससे एयर पिस्टल खरीदने की इच्छा जताई। उसने बताया वह और उसका दोस्त गौरव चौधरी अपनी पिस्टल बेचना चाहते थे। तीन अगस्त को हर्ष ने उन्हें हापुड़ रोड मेरठ पर पिस्टल लेकर बुलाया। वह पिस्टल लेकर आ गया। हर्ष ने पिस्टल देखी और झांसा देकर दोनों पिस्टल लेकर चला गया। उसने न ...