आगरा, मई 27 -- फर्जी जानकारियां देकर हथियार लाइसेंस बनवाने और कहीं से भी शस्त्र लेकर लाइसेंस पर चढ़वाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है। खिलाड़ी बनाकर शूटिंग की आड़ में यह लाइसेंस बनवाए गए थे। इस जांच रिपोर्ट पर डीजीपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पूरे खेल में रसूखदार लोग और सेवानिवृत्त असलहा बाबू संजय कपूर को भी नामजद किया गया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने नाई की मंडी थाने में धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में चर्चित शख्स मोहम्मद जैद, नेशनल शूटर मोहम्मद अरशद, राजेश कुमार बघेल, भूपेंद्र, शोभित चतुर्वेदी और सेवानिवृत्त असलहा बाबू संजय कपूर नामजद किए गए हैं। सभी पर अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं। एसटीएफ को मामले की जांच का आदेश मुख्यालय से मिला था। कई महीने जांच चली। ...