अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मंगलवार को शूटिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, हॉकी, एथलेटिक्स जिम्नास्टिक्स के विजेताओं के सम्मानित करने के साथ साथ जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बालक वर्ग के फ्लोर एक्सरसाइज प्रथम अंकुश ठेनुआ, पामेल हॉर्स में निवृद सिंह, रिंग्स में आदेश शर्मा, टेबल वाल्ट में आरव, पैरेलल बार में दर्श शर्मा, हॉरिजॉन्टल में विराट प्रथम विजेता रहे। बालिका वर्ग के फ्लोर एक्सरसाइज में रूही सिंह, टेबल वाल्ट में रुही सिंह, अनीबन बार में गौरी, बीम में शानवी सिंह प्रथम रही। प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों अध्यक्ष जिला पंचायत अलीगढ़ विजय सिंह के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर पर क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, बैडमिंटन कोच विकास चौहान, एथलेटिक्स कोच ...