बागपत, सितम्बर 28 -- जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर प्रैक्टिस करने वाली माखर गांव के किसान नीलम कुमार की बेटी वंशिका चौधरी ने दिल्ली की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 24 सितंबर से शुरु हुए आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप, 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी के साथ फाईनल मुकाबले में रजत पदक जीता हैं। वही वाशिंका ने जूनियर वोमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में भी पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं। इससे पहले भी वंशिका ने 16 वीं जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कजाकिस्तान में मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। अब उसने आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप दिल्ली में रजत पदक जीतकर अपने जनपद और गांव का मान बढ़ाया हैं। उसके पदक जीतने पर रेंज अध्यक्ष विनोद तोमर, सचिव सुमित राठी, अंतरराष्ट्रीय शूटर शेफाली तोमर, कोच वाजिद खान, ज...