बागपत, अगस्त 25 -- न्यू एरा वल्र्ड स्कूल बिनौली में सोमवार को सम्मान समारोह हुआ। जिसमें कजाकिस्तान में 16 वीं जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली माखर की शूटर वंशिका चौधरी को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने बताया वंशिका ने स्कूल में पढ़ते हुए वर्ष 2022 में स्कूल की शूटिंग रेंज से शूटिंग खेल की शुरुआत की और अच्छे अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। इतने कम समय में वाशिंका ने जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद, गांव, स्कूल और प्रशिक्षण केंद्र दादी चंद्रो शूटिंग रेंज जौहड़ी का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने स्कूल के शूटर विद्यार्थियों को वंशिका से प्रेरणा लेकर महनत करने की बात कहीं। चेयरमैन यतेश चौधरी, डायरेक्टर डॉ. शिवानी चौधरी, संतोष चौधरी ने एशियन मेडलि...