बागपत, जुलाई 31 -- जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज की होनहार राष्ट्रीय महिला शूटर वंशिका चौधरी का कजाकिस्तान में होने वाली जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप और दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप के लिये चयन हुआ हैं। बुधवार को चयनित शूटर का डीएम बागपत अस्मिता लाल ने उत्साह वर्धन किया। कोच वाजिद खान ने बताया कि माखर गांव के किसान नीलम कुमार की बेटी वंशिका चौधरी ने बीती 5 से 23 जून तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ ग्रुप बी की सलेक्शन ट्रायल दी थी। जिसमें उसने 600 में से 574 अंक प्राप्त किये। इसी के आधार पर उसका आगामी 14 अगस्त से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान में शुरु होने वाली जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप और आगामी 15 सितंबर से 23 सितंबर तक दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर होने वाले आईएसएसएफ जूनियर...