संभल, मई 21 -- संभल हिंसा में दो युवकों की हत्या के आरोप में जेल में बंद कुख्यात शूटर मुल्ला अफरोज की दूसरी जमानत अर्जी भी न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दी। जबकि एक जमानत अर्जी सोमवार को खारिज कर दी गई थी । विदित हो कि मुल्ला अफरोज, देशभर में लग्ज़री गाड़ियों की चोरी व तस्करी में कुख्यात शारिक साठा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पिछले वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की जान गई थी, जिनमें बिलाल और अयान की हत्या के आरोप सीधे मुल्ला अफरोज पर लगे थे। दोनों मृतकों के परिजनों ने नखासा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 18 जनवरी 2025 को अफरोज की गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को उसके 339 /24 की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई की गई। जिसमें अयान की हत्या किए जाने का शामिल है। सुनवाई के बाद ...