गुड़गांव, जुलाई 7 -- गुरुग्राम। शूटर मनदीप सिंह का भारतीय टीम में चयन हुआ है। भारतीय टीम सितंबर माह में इंटरनेंशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से आयोजित वर्ल्ड कप खेलने के लिए चीन जाएगी। मनदीप सिंह ने बताया कि वह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में खेलेंगे। शनिवार को भारतीय नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से जारी लिस्ट में मनदीप सिंह का नाम है। इससे मनदीप बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि वे चीन में देश के लिए खेलेंगे। देश के लिए पदक जीतने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...