धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद चंदन सिंह ने एसएफएसएल वैज्ञानिक डॉ अमित को अदालत में फिर से गवाही के लिए बुलाने की अर्जी दी है। एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में दाखिल आवेदन में चंदन सिंह ने कहा कि वह न्यायिक हिरासत में पलामू जेल में बंद है। गवाही के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसे अदालत में पेश नहीं किया गया और उसकी एवं उसके अधिवक्ता की अनुपस्थिति में डॉ अमित की गवाही कराई गई। अदालत में गवाह ने क्या बयान दिया, इसकी जानकारी न तो उसे है और न ही उसके अधिवक्ता को, इसलिए गवाह को फिर से अदालत में गवाही के लिए बुलाना न्याय हित में जरूरी है। अपर लोक अभियोजक ने चंदन सिंह के आवेदन पर अदालत में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...