मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्लाइवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार की हत्या की नीयत से गोली मारने वाले शूटर के काफी करीब पुलिस पहुंची चुकी है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम शूटर की घेराबंदी के लिए जाल बिछा रही है। मामले में पुलिस शीघ्र खुलासा कर सकती है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि शूटर के संबंध में कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के साथ ही इसका खुलासा किया जाएगा। इधर, पटना में भर्ती वीरेश जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसे सुबह में होश आया लेकिन कुछ देर के बाद फिर स्थिति बिगड़ गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने उसकी इंटरनल ब्लिडिंग पर काबू पा लिया है। अंदरूनी अंगों में ब्लड क्लॉटिंग की सफाई की प्रक्रिया चल रही है, ताकि इनफेक्शन नहीं फैले। एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी वीरेश क...