बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली के शूटर अधिकांश सिंह ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। 30 अगस्त से सात सितंबर तक जयपुर में हुई 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इस बार 31 शूटर्स ने प्रतिभाग किया था। इसमें अधिकांश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वर्ग में 400 में से 380 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी के साथ प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अधिकांश सिंह पिछले दो वर्षों से उत्तर प्रदेश के रिकॉर्ड होल्डर हैं और अब तक राज्य स्तर पर सबसे बेहतरीन स्कोर बनाने वाले शूटर बने हुए हैं। एमपीएसए शूटिंग एकेडमी बरेली के संचालक कृष्णा श्रीमाली ने बताया कि अधिकांश सिंह की मेहनत, लगन और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वे आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं ...